Welcome Doctrine National Journal




Hit Web Stats
आदरणीय
विद्वान बन्धुओं /बहनों
एकेडमिक रिसर्च सोसाइटी प्रदेश की अग्रणी शैक्षिक एंव सामाजिक शोध संस्थाओं में से एक है। निरन्तर समाज में घटित हो रही घटनाओं के सापेक्ष राष्ट्र की आन्तरिक एवं वाह्य राजनैतिक , सामाजिक ,आर्थिक समस्याओं के सकारात्मक एंव नकारात्मक पक्ष पर निरन्तर ‘‘शोध वैज्ञानिकों ‘‘ के शोधों को विशिष्ट जनों से लेकर आम जनमानस तक पहुंचाने को लक्ष्य लेकर संस्था द्वारा राष्ट्रीय शोध जर्नल का प्रकाशन किया जा रहा है।
बदलती परिस्थितियों मे आज विश्व के सामने प्रमुख संकट है, शान्तिपूर्ण वातारण में अपने-अपने राष्ट्र का सर्वागीण विकास करना । मानव आज अपने विकास शिखर पर पहुच कर विनाश के निकट पहुच रहा है । क्योंकि हर शिखर के आस पास खाई होती है। विनाश हेतु ग्लोबल वार्मिग , आर्थिक गिरावट समस्त विश्व के साथ भारत में भी संकट पैदा कर रही है भारत विकासशील दशों का प्रतिनिधि है इस कारण उसे विकसित देशो के सापेक्ष खड़े रहना आवश्यक है । इस चुनौती के कारण भारत में नित छोटे-छोटे शोध जनित प्रयास वैज्ञानिकों के द्वारा किया जाना आवश्यक है , क्योकि नित नये-नये ‘सिद्धान्त ‘भारत के साथ सम्पूर्ण विश्व कल्याण में सहायक होंगे । भारतीय विद्वत जनों के शोध सर्वजन हिताय एंव सर्वजन सुखाय हेतु होते है।
भारतीय शोध के प्रचार-प्रसार एवं शोधर्थियों के उत्साहवर्धन में ए0 आर0 एस0 परिवार द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय शोध जर्नल ‘सिद्धान्त‘ (DOCTRINE)का अल्प प्रयास एक अनुपम आयाम बनायेगा । ऐसा हमारे ए0 आर0 एस0 परिवार का विश्वास है। अतः आप आयें और हमारे सकारात्मक सोच की नयी कड़ी बने ऐसी हमारी अपेक्षा है।
धन्यवाद